Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट पर जोर, उपायुक्त ने दिए निर्देश

OM SHARMA,BHARATTV.NEWS,धनबाद: आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को वल्नरेबल मैपिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क करके वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करे

उपायुक्त ने कहा कि वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करते समय विधि व्यवस्था, अपराधिक घटनाएं, पूर्व के चुनाव में घटित घटनाएं, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता और धन-बल का प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखा जाए। यह चुनाव प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और इसे सुचारू रूप से संपन्न करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव से पूर्व अपने मतदान केंद्रों का तीन बार निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

प्रशिक्षण के दौरान मतदान के दिन की जिम्मेदारियां, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, मतदाता सुविधा, पोलिंग स्टेशन लेआउट, और चुनाव के बाद की जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, डीआरडीए निदेशक श्री राजीव रंजन, डीसीएलआर श्री संतोष कुमार गुप्ता, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री जियाउल अंसारी सहित अन्य अधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।