Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विकलांग भाई औऱ बूढ़ी मां के लिए 13 साल की उम्र में ही वेश्यावृत्ति के धंधे में आ गयी थी किशोरी

पहले भी एक बार पकड़ी गई थी,दुर्बा संस्था ने छुड़ाया

BHARATTV.NEWS:चित्तरंजन। एक नाबालिग लड़की को अपने विकलांग भाई और बुजुर्ग मां का पेट पालने के लिए 13 साल की उम्र में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। दो साल बाद आसनसोल चाइल्ड लाइन ने लड़की को नियामतपुर थाना चौकी क्षेत्र के रेड लाइट एरिया लच्छीपुर से गिरफ्तार किया है। इस बच्ची के बारे में आसनसोल चाइल्ड लाइन दुर्बा महिला समन्वय समिति की लछिपुर शाखा से पुलिस को पता चला। बालिका को हिरासत में लेने के बाद बाल कल्याण समिति आसनसोल के माध्यम से बर्दवान बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। लछिपुर माजीपाडा की रहने वाली युवती अब 15 साल की हो चुकी है। पिछले दो साल से वह अपने भाई और मां की देखभाल के लिए वेश्यावृत्ति में लिप्त है। लछीपुर में नाबालिगों को किसी भी तरह से वेश्यावृत्ति में लिप्त होने की अनुमति नहीं है। इस मामले पर दुर्बा संगठन नजर बनाये रख रही है। अगर किसी को इस धंधे में जबरन लाया जाता है, तो खबर मिलते ही उसे संस्था मुक्त कराने में लग जाती है। युवती रात में नेशनल हाईवे नंबर 2 को पार कर रोजाना चौरांगी चौकी इलाके में जाती थी और रात में लच्छीपुर में ग्राहकों के पास जाती थी। मूल रूप से, ट्रक ड्राइवर उसकी ग्राहक सूची में थे। पुलिस को पता चला कि उसे हर रात एक से डेढ़ हजार रुपये कमाने के लिए कहा जाता था। दुर्बा महिला समन्वय समिति लच्छीपुर शाखा के फील्ड समन्वयक रवि घोष ने कहा कि लड़की इससे पहले भी एक बार पकड़ी गई थी। उस वक्त एक अन्य सेक्स वर्कर ने उसे बचा लिया था। उसने कहा था कि वह उसकी बहन है औऱ वह अपनी बहन का ख्याल रखेगी। उसके बाद उस आश्वासन के आधार पर लड़की को छोड़ दिया गया था। इस बीच युवती को कुछ समय के लिए मुंगेर भी भेज दिया गया था। 14 जनवरी को युवती ने लछिपुर में विभिन्न स्थानों पर अपना फोन नंबर दिया और ग्राहक के आने पर सूचना देने को कहा था। 15 जनवरी को वह 3/4 ग्राहकों के पास गयी थी। उस समय हमलोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ। उसे दुर्बा के कार्यालय में बुलाया गया, जहां उसने स्वीकार किया कि वह अपनी मां और विकलांग भाई के लिए ऐसा करती है। PHOTO SOCIAL MEDIA