OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, AURANGABAD: भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता खंड के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन ने 5 अगस्त 2024 को नवीनगर और कुटुम्बा अंचलों में विशेष शिविरों के आयोजन की घोषणा की है। संबंधित रैयतों को निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होने की सूचना दी गई है।
वाराणसी-कोलकाता खंड: भूमि मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन 5 अगस्त को













