JAMTARA: वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन से पूरा हिंदुस्तान मातम मना रहा है । उनके निधन से पत्रकारिता जगत में भारी नुकसान हुआ है । यह बातें जामताड़ा जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष नाजिर हुसैन ने कही । विदित हो कि 14 जनवरी 2022 शुक्रवार सुबह को लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में उन्होंने अंतिम सांस ली । उन्हें हर्ट अटैक हुआ था । आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत में पूरे मुल्क में शोक की लहर है ।मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले एक मजबूत , ईमानदार और जनता की समस्याओं को सच्चाई के पटल पर रखने वाले एनडीटीवी के पत्रकार का असामयिक निधन होना काफी मर्माहत करता है । उनका जन्म 1960 ईस्वी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था । उन्होंने 27 वर्षों तक एनडीटीवी टीवी में कार्य किए । उन्होंने मास्को यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी ।
खान एनडीटीवी में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पोस्ट पर कार्यरत थे । वह लखनऊ समेत देश के अन्य इलाकों में राजनीति सहित तमाम विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्टिंग भी करते थे । उनके निधन पर सामाजिक एवं राजनीतिक जगत ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि भी पेश किए हैं ।












