
जामताड़ा। क्या महज दो महिने पहले के लॉटरी टिकट जेब मे मिलने पर पुलिस किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा कर कोर्ट चालान कर सकती है? शनिवार को मिहिजाम में यह चैक चैराहे आदि जगहों पर यह चर्चा का विषय रहा। बताया जा रहा है कि ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने 8 जनवरी को तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें बाद में जामतारा न्यायालय से जमानत पर छोड़ दिया। मामले में जामताड़ा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सीनियर प्रैक्टिशनर एडवोकेट राजू मेहता ने कहा कि पहले तो वह टिकट ही इनवैलिड है। तो इस पर केस बनने का सवाल ही नही होता। अगर भूलवश या जानकारी के अभाव में पुलिस एफआईआर दर्ज भी करती है तो इसपर थाना चैकी से ही जमानत देने का प्रावधान हैं। लेकिन पुलिस के अनुसार तीनों को जुए के अड्डे से पकड़ा ।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनो युवक ई रिक्शा चलकर रोजगार करते है। पकड़े गये तीनों को बेकसूर बताने के लिए ई रिक्शा और ऑटो चालकों का दल, मिहिजाम के चैयरमेन कमल गुप्ता और उपाध्यक्ष शांति देवी के साथ बड़ी संख्या में लोग मिहिजाम पुलिस के पास पहुँचे। लेकिन थाना प्रभारी रौशन कुमार वरीय पदाधिकारियो का हवाला दिया।
चैयरमेन ने एसडीपीओ को भी घटना से अवगत कराया। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को ई.रिक्शा तीन चालकों को पुलिस के द्वारा लॉटरी खेलने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के बाद थाना परिसर में 18 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। तीन चालकों को हिरासत में लिए जाने के बाद दर्जनों ऑटो चालक और ई रिक्शा के चालक थाना परिसर में जमा हो गए और पुलिस के कार्य पर रोष प्रकट किया। दर्जनों ऑटो रिक्शा और ई.रिक्शा के चालक पुलिस पर बेवजह निर्दोष युवकों को पकड़ने का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में ही हंगामा करने लगे। मामले की सूचना मिलने पर नगर अध्यक्ष कमल गुप्ता और उपाध्यक्ष शांति देवी थाना पहुंचे और हिरासत में लिए ई रिक्शा के चालक को बेकसूर बताते हुए तुरंत थाना से ही छोड़ने के बात कही।

लेकिन वरीय पदाधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया कि मामला ऊपर तक पहुंच गया है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद ही छोड़ा जा सकेगा। वहीं नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने जामताड़ा एसडीपीओ संजय सिंह को मामले की जानकारी दी और हिरासत में लिए तीनों युवकों को छोड़ने की अपील की। एसडीपीओ ने कहा कि मैं खुद जाच करूंगा इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस का कहना था कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है। तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इस पर थाना परिसर में नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष और दर्जनों चालक हंगामा करने लगे और थाने से ही तीनों को जमानत पर रिहा करने की बात पर अड़ गए। इसके बाद थाना परिसर में ही चालक और पुलिसकर्मी के बीच नोकझोंक भी हुई। मामला तूल पकड़ता देख एएसआई जेड रहमान ने सभी को समझा.बुझाकर शांत कराया।

क्या है मामला
शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे थाना क्षेत्र के पोखरतल्ला और स्टेशन रोड से दो युवकों को पुलिस ने लॉटरी खेलने के आरोप में पकड़ा। एक युवक के जेब से दो महीने पूर्व का दीवाली बंपर टिकट निकला। इसी का हवाला देकर तीनों युवकों को हिरातस में ले लिया गया।
नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने थाना परिसर में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई जगह लॉटरी, गेसिंग सहित अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस वैसे लोगों को नहीं पकड़कर निर्दोष युवकों को पकड़कर खानापूर्ति करने में लगी है।
क्या कहते हैं मिहिजाम थाना प्रभारी
रौशन कुमार ने मामले में कहा कि मैं अभी बाहर हूं। बाद में बात करूंगा। REPORT : PANKAJ














