रूपनारायणपुर में पुलिस ने चलाया गहन जांच अभियान

सालानपुर/रूपनारायणपुर। शनिवार को सप्ताह के दूसरे दिन आज शनिवार को सालानपुर थाना क्षेत्र में लाॅकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले कुल 22 लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया। मामले में सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में लोगों को बेहद सर्तक और जागरूक रहने की जरूरत है।
सरकारी नियमों को पालन करना पहला कर्तव्य है। वहीं आज सुबह से रूपनारायणपुर डाबर मोड़ बस स्टेंड में पुलिस का पहरा सख्त रखा। सभी आने जाने वाले लोगों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। बताया जाता है कि पुलिस ने यहां नियम तोड़ने वालें 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने यहां जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों को जाने दिया।
मौके पर थाना प्रभारी सिकंदर आलम ,एसआई सोभन साहा, जीधर माजी आदि मौजूद थे।














