Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

लगता है कमिश्नरेट क्षेत्र में अवैध हथियारों का अभी भी भंडार मौजूद है , एक के बाद एक हो रहे खुलासे

पांडबेश्वर एवं रूपनारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पाण्डेश्वर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये हैं।

BHARATTV.NEWS, ASANSOL: रूपनारायणपुर में मिनी गन फैक्टरी के खुलासे के बाद पाण्डेश्वर में भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये हैं। दो दिन पहले तलाशी व जब्ती अभियान के दौरान पाण्डेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक घर से 6 डीबीबीएल रायफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है और एक व्यक्ति दालुरबांध क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है साथ ही और भी अवैध हथियार बरामद करने की तलाश और छापामारी जारी है। वहीँ रूपनारायणपुर पुलिस भी आर्म्स सहित एक ब्यक्ति को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति चिरेका सिमा से सटे नामोकेसिया, कालीमंदिर का रहनेवाला है जिसका नाम जयंत सरकार (38 वर्ष) ह। जयंत रवींद्रनाथ सरकार का पुत्र है। जयंत के पास से देशी लोहे की पाइप गन, लंबाई में लगभग 10.5 इंच की लोहे की बॉडी, बैरल, हथौड़ा, ट्रिगर, फायरिंग पिन और लकड़ी के बट आदि (2) दो राउंड 8 मिमी, केएफ लाइव कारतूस (3) एक काले रंग का हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल संख्या WB38AY-2006 बरामद किया गया है।

पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने काले रंग की मोटर साइकिल के साथ लोअर केसिया रोड से नामोकेसिया रोड के पास लक्ष्यहीन होकर घूम रहा था। छातिम बागान के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर उसने अचानक अपनी मोटरसाइकिल की स्पीड तेज कर दी और भागने लगा। जिससे पुलिस को संदेह हुआ और उसे दबोच लिया। उसके पास से देशी लोहे की पाइप गन, लंबाई लगभग 10.5 इंच की लोहे की बॉडी, बैरल, हथौड़ा, ट्रिगर, फायरिंग पिन और लकड़ी के बट, एक राउंड 8 मिमी, केएफ लाइव के कारतूस किया। जो उसकी कमर के बाईं ओर छुपाकर रखा गया था और एक और राउंड 8 मिमी, कफ कारतूस जो उसकी पैंट की दाहिनी ओर की जेब में रखा गया था बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने काबुल किया है कि उसने कबूल किया कि छातिम बागान के पास लोवर केसिया रोड के पास से गुजरनेवाले लोगों से आग्नेयास्त्र दिखाकर वह छिनतई कि घटना को अंजाम देता था।