पारिवारिक अवसाद में जी रहा था युवक
आसनसोल। लाॅकडाउन के दौरान कई लोग डिपरेशन में चले गये हैं। गुरूवार सुबह अवसादग्रस्त एक युवक की मौत का सामाचार प्राप्त हुआ है। घटना के बारे में बताया जाता है कि सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर हिन्दुस्तान केबल्स पोस्ट आफिस संलग्न जेबी रेसीडेन्सी फलैट निवासी रानाप्रताप दत्त उम्र 27 वर्ष ने (पिता का नाम पार्थ दत्त ) अपने ही आवास पर फांसी लगा ली।

घटना बुधवार देर रात की है। उसके मौसेरा भाई ने बताया कि बुधवार को मेरे भाई ने अपने मित्रों के साथ घूमा फिर मस्ती की रात तक ठीक था उसके बाद उसने ऐसा किया । इससे पहले एक विवाद हुआ था लेकिन मामला पता नहीं। रूपनारायणपुर पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक अवसाद में था। साथ ही बताया जा रहा है की हाल ही में उसका तलाक हुआ था और पारिवारिक अवसाद में जी रहा था जिसके कारण उसने इस प्रकार का कदम उठाया होगा। राणाप्रताप इस फ्लेट के सबसे टॉप फ्लोर में रहता था। विदित हो कि पिछले महीने ही सामडी रोड में भी एक विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।















