Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रूपनारायणपुर में डीवीसी मैथन के सेवानिवृत्त डीजीएम के घर चोरी

एक साल से घर लोग इलाज के किये गुड़गांव में थे, वापस आकर देखा तो समान गायब और बिखरा हुआ था घर

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। रूपनारायणपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक दो मंजिला मकान में धावा बोल कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के वक्त घर के मालिक इलाज के लिए बाहर गये हुए थे। बदमाशों ने घर का ताला तोड़ दिया और तुलु पम्प, 14 पंखे, गीजर, जेट पंप, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, पीतल के बर्तन, लैपटॉप ले गए। हर कमरे के बेड, और अलमीरा को उलट पलट कर रख दिया है। पुलिस में बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमे डीवीसी मैथन से सेवानिवृत्त डीजीएम बताया कि रूपनारायणपुर पश्चिम रंगमटिया में रहते है पिछले साल सितंबर महीने में बेटी को दिल की बीमारी का पता चलने के बाद इलाज के लिए गुड़गांव गया था। सोचा कि कुछ दिनों में वापस आ जाऊंगा।। लेकिन वहां जाने के बाद उनकी पत्नी को भी हाई ब्लड प्रेशर हो गया। जिसके बाद पूरे देश में फिर से तालाबंदी की घोषणा की गई। इसलिए वह वापस नहीं लौट सके। जमीन के मामले को लेकर फोन पर पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस जानती थी कि वह घर पर नहीं है। वह अपनी पत्नी और बहू के साथ 28 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया। दो ताले गायब थे। घर के अंदर का सारा सामान गायब था या तो बिखरा हुआ था। बदमाशों को रेफ्रिजरेटर वॉशिंग मशीन, गीजर पंप, किचन से तीन गैस सिलेंडर चुरा ले गए। हैरानी की बात यह है कि उनके मोबाइल पर गैस सिलिंडर बुकिंग का मैसेज भी आ रहा था। पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात को उद्भेदन करने के लिए प्रयास किये जा रहे है जल्द ही चोरों का पता लग जायेगा।