Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रुपेश पांडे हत्याकांड के विरोध बजरंग दल के समर्थकों में उबाल, कैंडल मार्च

BHARATTV.NEWS, CHITRA: हजारीबाग के रुपेश पांडेय हत्या के विरोध में बजरंग दल के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना से आहत युवकों ने विरोध दर्ज करते हुए देवघर जिले के चित्रा कोयलांचल में मंगलवार की शाम कैंडल मार्च किया। घटना की घोर निंदा की गई। साथ ही हत्या कांड का उद्भेदन कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।यह जिक्र करना आवश्यक है कि सरस्वती पूजा के दौरान युवक रुपेश पांडेय की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गर्दन कानूनी पंजे से काफी दूर है। लिहाजा बजरंग दल के समर्थकों में इस घटना के विरोध में आक्रोश व्याप्त है। इस दल के प्रीतम राय ,प्रेमानंद , मामदेव शर्मा, रोशन भोक्ता गौरव, नीलेश सिंह ,अमित आनंद, विकी भोक्ता आदि ने कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने पर भी पुलिस मामले का उद्भेदन कर पाने में नाकाम है। जाहिर है कि घटना की पूर्व नियोजित योजना बनी थी। पुलिस हत्यारे को द बेचने की बात तो दूर है। कांड का पर्दाफाश भी नहीं हो पाया है। हम सभी प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों से मांग करते हैं कि इस घटना का अविलंब पर्दाफाश किया जाए। दल के सदस्यों ने आगे कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए । वह कम है। उल्लेखनीय है कि इसके विरोध में बजरंग दल से जुड़े युवको ने कैंडल मार्च निकाला। सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप आकर सबों ने विरोध प्रदर्शन किया। दिवंगत रुपेश के आत्मा की शांति के लिए भी कामना की गई।