इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी , इसमें 10 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं
स्वाब का सैंपल 4 जुलाई को लिया गया , 9 जुलाई को सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी को सोनाका कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रानीगंज: विश्वव्यापी फैले महामारी कोरोना का असर अब रानीगंज अंचल भी अछूता नही रहा। बीते एक सप्ताह के दौरान 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है,जिनमे 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना पोजिटिव मरीज पाये गए है। यह जानकारी शुक्रवार को रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मनोज शर्मा ने दिया। दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज की बढ़ती साथ संख्या को देखकर मनोज शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए बताया की रानीगंज अंचल में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए लोगों को और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है । कोरोना के मरीज में मारवाड़ी पट्टी में दो, बर्न्स प्लॉट में दो ,स्कूल पाडा में एक, महावीर कोलियरी में एक, लायक बांध में एक, तार बंगला में दो, इस्ट कॉलेज पाड़ा में एक ,कुमार बाजार में एक ,बल्लभपुर में दो एवं ओल्ड एगरा में एक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं , जिनमे से 6 की ट्रेवल हिश्टरी है, जबकि बाकी मरीज को सर्दी खांसी बुखार की शिकायत घर पर होने की जानकारी मिली है। श्री शर्मा ने बताया इस विषय को लेकर उच्च स्तर की बैठक की जा रही है अगला निर्देश आने पर आगे का कदम उठाए जाएंगे ।
दूसरे क्षेत्र के धनबाद, बेहाला, दिल्ली,अयोध्या , सांतरागाछी आदि से वापस रानीगंज में लौटे थे
रानीगंज को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किये जाने के दिशा में कहा कि प्रशासन अवश्य इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लेगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है , अभी भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, इस बीमारी को मजाक में ले रहे हैं, किंतु यह एक महामारी है ।इसके प्रति लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है । वहीं गुरूवार को रानीगंज के स्कूल पाड़ा स्थित एक ईसीएल कर्मी पॉजिटिव होने की स्थिति में उसे इलाज के शुक्रवार को इलाज के लिए सोनाका कोविड -19अस्पताल ले जाया गया है। रानीगंज के बर्न्स प्लॉट ,मारवाड़ी पट्टी ,स्कूल पाड़ा जैसे बीच बाजार में पाए गए कोविड-19 के मरीज से लोगों में भय फैली हुई है। हालांकि रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती का कहना है कि कोरोना को लेकर अफवाह ना फैलाएं ,अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। लोग मास्क का प्रयोग करें,सैनीटाएजर का प्रयोग करें , सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें, साबुन से हाथ धोते रहें, एवं लोग घरों में रहे। इस विषय मे आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दिबेन्दू भगत ने बताया शुक्रवार को प्रातः स्कूल पाड़ा स्थित ईसीएल कर्मी के घर को सैनिटाइज किया गया है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो चिंताजनक है ।ऐसे कठिन समय में लोगों को सचेत होने की आवश्यकता है।















