रूपनारायणपुर मिहिजाम मुख्य मार्ग हुआ हादसा

मिहिजाम। मंगलवार को रूपनारायणपुर के एक गोडाउन से सीमेंट लादकर मिहिजाम ले जा रहे एक डब्ल्यूबी37डी6706 नामक पिक वैन अचानक पलटी मार गया। जिसमें चालक को बाल बाल बच गये।
सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी डंगालपाड़ा निवासी चलाक अजय कुमार साव ने बताया कि अंजनी फैक्ट्री के पास पुलिस की बैरियर लगा हुआ था इसलिए वहां से गाड़ी धीरे से निकली और थोड़ी दूर जाने के बाद ही अचानक गाड़ी बांये तरफ खींच लिया। फिर वाहन को नियंत्रण करने के लिए दाहिने किया तो दाहिने ही वाहन खींचता चला गया और वहां खेत में डाउन होने के कारण गाड़ी पलटी मार दी। हमारे पीछे पुलिस वाले भी थे। घटना लगभग 10 बजे की है। मामले में मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना से सबंधित एक रिपोर्ट जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपेगे।

यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं वाहन में आवश्यकता से अधिक सीमेंट की बोरियां तो लोड नहीं किये गये थे अर्थात वाहन कहीं ओवरलोडेड तो नहीं था। लोगों का कहना है कि उस वक्त सड़क बके दोनों ओर से कोई वाहन नहीं थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
















