BHARATTV.NEWS: दुमका। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष एवं उनकी पत्नी सीमा कुमारी घोष ने अपने माताजी स्व खीरु बाला घोष के द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को दुमका ब्लड बैंक में रक्तदान किया। मनोज कुमार घोष ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एवं सच्ची श्रधांजलि अर्पित करने के लिए हम दोनों पति पत्नी ने मां के पुण्यतिथि पर रक्तदान किया है। ताकि माँ के नाम का ब्लड की किसी की जिंदगी बचाई जा सके।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि सभी लोगों को भी जन्मदिन, शादी के सालगिरह आदि मौकों पर भी रक्तदान करना चाहिए। मौके पर रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कुणाल पांडे, टेक्नीशियन वाहिद एजाज आदि लोग मौजूद थे।













