BHARATTV.NEWS, मिहिजाम। भारतीय जनता पार्टी मिहिजाम नगर अध्यक्ष मुकेश यादव मिहिजाम की तरुणी पांडे से मिले जिसने सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी 2021 की परीक्षा 14 वें रैंक से पास कर मिहिजाम एव्ं पुरे जामताड़ा जिले का नाम रौशन कर एक नई मुकाम हांसिल की है।मुकेश यादव संग मिहिजाम नगर भाजपा के सभी पदाधिकारियो संग तरुणी पांडे की मिहिजाम स्थित आवास पर भेंट कर शुभकामनाएँ एवम् बधाई दी।मौके पर उपाध्यक्ष राकेश साव,नगर मंत्री संजीत कुमार ताँतिया,बाबा सुरेन्द्र नाथ तिवारी,प्रकाश रजक,देवजीत गोराई,राजीव जैन आदी मौजूद हुए।
















