Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मोटरसाइकिल वाले ने पेड़ को मारा धक्का, एक की वहीं पर मौत दो अस्पताल में भर्ती

जामताड़ा ( विन्दापाथर ): .जामताड़ा थाना क्षेत्र के खुदूडीह मोड़ पर कल शाम 4 बजे के बाद आसपास एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक वहीं पर छितरा गये। जिसमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को मंगाकर तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जे एच 21 एफ नंबर की मोटरसाइकिल आसनहेरिया की ओर से जामताड़ा की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे। बताया जाता है कि वे सब पोसोई गांव के निवासी हैं। मोटरसाइकिल जैसे ही खूदुडीह मोड़ पहुंच रहा था कि मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण गड़बडा गया और वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल का टक्कर बहुत जोरदार था। क्यों कि पेड़ पर टक्कर से एक जोरदार आवाज हुई।आवाज सुनकर हमलोग मदद करने के लिए दौड़ पड़े। यहां घटनास्थल पर पहुंच देखा कि तीनों युवक छितराए हुए पड़े हैं। हमलोगों से जो सम्भव हो सका मदद किया है। लोगों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस और घर वालों को दुर्घटना की सूचना भेजी गई है।