Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली कलश यात्रा


BHARTTV.NEWS,CHITRA: देवघर जिले के कोयलांचल के खून गांव के बनवारी डंगाल पुनर्वास केंद्र पर नवनिर्मित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। वैदिक रस्मों को पूरा कर धार्मिक अनुष्ठान के साथ एक दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन हो गया।

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं और कुंवारी कन्या


खून गांव को एसपी माइंस प्रबंधन की तरफ से विस्थापित कर इसी गांव के बनवारी डंगाल पुनर्वास स्थल पर बसाया जा रहा है। गांव वासियों को बसाने के साथ ही साथ देवी देवताओं के मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम यहां प्रारंभ होने लगा है। इसी सिलसिले में खून गांव के मां काली मंदिर को पुनर्वास स्थल पर प्रतिस्थापित करने को लेकर गांव वासियों ने कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा पुराने मंदिर से प्रारंभ हुई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, कन्याएं एवं श्रद्धालु गाजा बाजा के साथ उक्त डंगाल के बगल से बहने वाली जोरिया गए। मदन चक्रवर्ती, अमृत ठाकुर, शशांक पांडे, राधारमण, अशोक ठाकुर आदि पुरोहितों ने यजमान नरेश महतो व प्रतिमा देवी को धार्मिक अनुष्ठान का संकल्प करा कर जल मातृका पूजन कराया। कलश में जल भरकर पुनर्वास स्थल पर नवनिर्मित काली मंदिर प्रांगण सभी आए। इस जल से शुद्धिकरण किया गया। यहां से चलकर सभी श्रद्धालु खून स्थित पुराने मां काली मंदिर गए। विधि विधान से पूजा कर उन्हें नवनिर्मित मंदिर में आगमन का आह्वान किया गया। यहां से सभी श्रद्धालु फिर नवनिर्मित मंदिर में गए। वैदिक विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर मां काली को इस नए मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया। मौके पर सुबोध महतो, फनी महतो, सीताराम महतो, दिनेश महतो, कामदेव महतो, जयदेव महतो, अरुण महतो, तीरथनाथ महतो, हरे राम, संतोष समेत बड़ी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।