Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मलेरिया पर जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीणों को दी गई जानकारी

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा जिला के उप स्वास्थ्य केंद्र संथाल पीपला के संथाल पीपला ग्राम में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गांव के ग्रामीणों के बीच एक बैठक रखा गया जिस बैठक में मलेरिया नामक बीमारी से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार तिवारी के द्वारा ग्रामीणों को बरसात के समय होने वाले जलजमाव से मच्छर के प्रकोप से होने वाली बीमारी मलेरिया के विषय में जागरूक किया गया जिसमें ग्रामीणों के बीच अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को बताया गया साथ ही साथ रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना अनिवार्य बताया गया यदि हमारे घर में किसी भी व्यक्ति को बुखार जैसी समस्या हो तो वह मलेरिया का एक रुप हो सकता है जिसकी जांच गांव के ही सहीया एवं एएनएम दीदी के द्वारा आरडीके किट के माध्यम से 5 से 10 मिनट में किया जा सकता है जिसके बाद यदि दवा और उपचार की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमारे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिल्कुल मुफ्त में ही प्राप्त किया जा सकता है जागरूकता बैठक में ग्रामीणों के साथ साथ गांव की एनएम सरस्वती कुमारी, सहिया, हेल्थ वर्कर रोहित कुमार, शेखर कुमार, आंगनबाड़ी सेविका के साथ-साथ मनोज कुमार तिवारी एमपीडब्ल्यू मौजूद थे।