सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड (एसजेएबी) डिस्ट 6, आसनसोल पूर्व रेलवे तथा आसनसोल मंडल रेलवे हॉस्पिटल के पैथोलॉजी विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल स्थित शिशुगृह (क्रेच) में आज (20 मार्च 2020) को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री आर.के.बरनवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल तथा डिस्ट्रिक्ट सुपर-इनटेन्डेन्ट / (एसजेएबी) ने समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और इस उन्होंने इस शिविर में रक्तदान के सामाजिक और चिकित्सा महत्व के बारे में समझाते हुए कुछ उत्साहजनक शब्दों कहे। इस अवसर पर सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड डिस्ट-6 के सदस्य तथा इस मंडल के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस शिविर से 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया । इस रक्तदान शिविर में मंडल रेलवे अस्पताल के डॉ. रजनी सिन्हा, अपर मंडल चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ)/आसनसोल तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। श्री बरनवाल ने इस कैम्प में प्रत्येक रक्तदाता के प्रति अपना धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इसके अलावा, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में पोस्टर, बैनर, इश्तेहार और यात्रियों के परामर्शन के जरिये कोविड-19 से बचाव के संबंध में नियमित रूप से जागरुकता फैलाई जा रही है। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल के सक्रिय मार्गदर्शन में आसनससोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में एक अस्थायी बूथ में कार्यालय अवधि के दौरान दिनभर नियमित रूप से नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने हेतु एक सावधानीपरक उपाय के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए और साथ ही, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आने वाले गैर-रेलवे व्यक्तियों के लिए भी एक थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जाँच) और हैंड सेनिटाइजेशन (हाथ को स्वच्छ करना) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कोचिंग डिपो के साथ-साथ स्टेशन पर भी ट्रेन के डिब्बों की कीटाणुशोधन/सेनिटाइजेशन (स्वच्छता/ परिशोधन) जारी है।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में रक्तदान शिविर का आयोजन















