Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने सालानपुर एवं भनोड़ा यार्ड का निरीक्षण किया

आसनसोल, 16 सितंबर, 2020 : सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने आज (16.09.2020) आसनसोल मंडल के सालनपुर स्थित बेंजमारी साइडिंग का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान श्री सरकार/मंडल रेल प्रबंधक ने ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के चल रहे डिपॉजिट कार्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और ईसीएल के प्रतिनिधि के साथ 2020-21 की अंतिम दो तिमाहियों की लोडिंग संभावना के बारे में चर्चा की। उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने भनोड़ा साइडिंग का दौरा किया, जहाँ एक नई लाइन के निर्माण तथा वर्तमान लाइन के विस्तार के बारे में निरीक्षण स्थल पर चर्चा की। चरणबद्ध प्रगति की जाँच की गई। इस साइडिंग में बालू की लोडिंग भी होती है,  जिसे आने वाले महीनों में बढ़ाने का अनुरोध किया गया। कौशलेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री एस. चक्रवर्ती, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

DRM/ASANSOL INSPECTED  SALANPUR & BHONORA YARD

Asansol, 16 September, 2020: Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager, Eastern Railway Asansol Division inspected Banjemari Siding at Salanpur of Asansol Division today (16.09.2020). During his visit, Shri Sarkar/DRM checked the current status the ongoing deposit work of Eastern Coalfield Limited and discussed with the representative of ECL about the loading prospect for the last two quarters of 2020-21. After that DRM visited Bhonora siding where construction of a new line and extension of an existing line was discussed at site.  Phase-wise progress was checked. Sand loading is also taking place at this siding which has been requested to increase during the coming months.Shri Kaushlendra Kumar, Sr.DEN©, Shri S. Chakraborty/ Sr. Divisional Operations Manager, and Senior Supervisors accompanied DRM during this inspection.