आसनसोल, 18 नवंबर, 2021 : परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आज (18.11.2021) आसनसोल मंडल के बराचक गुड्स शेड का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने बराचक गुड्स शेड का निरीक्षण किया और कैरेज एवं वैगन विभाग द्वारा रेकों के परीक्षण हेतु डिटेंशन के समय को घटाने का अनुदेश दिया।
बाराचक स्थित यह गुड्स शेड स्थानीय लघु उद्योग में प्रयोग में आने वाली कच्ची सामग्रियों की लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है, जिससे रेलवे के अर्जन में वृद्धि होती है और साथ ही, इस गुड्स शेड के कारण इस क्षेत्र के उद्योगों को भी लाभ पहुंचता है।
मंडल रेल प्रबंधक के इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ श्री कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री एस. चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री एस.बी. सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री खुर्शीद अहमद/ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर( कर्षण वितरण, श्री अजय कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामान्य), श्री चंद्र मोहन मिश्र /वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे।
बाद में मंडल रेल प्रबंधक ने मुख्य प्रबंध निदेशक/ईसीएल, श्री पी.एस. मिश्रा के साथ लोडिंग बढ़ाए जाने को लेकर सांकतोड़िया में एक बैठक की। श्री एस.बी. सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और श्री एस. चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भी इस बैठक में शामिल थे।














