समाहरणालय, गया (जिला भू-अर्जन शाखा)-ःकार्यालय आदेशः-
119क् भारतमाला परियोजना अन्तर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध हितबद्ध/ रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए कैम्प का आयोजन कर भुगतान की कार्रवाई किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि संबंधित परियोजना के भू-अर्जन कार्रवाई की समीक्षा विभाग द्वारा लगातार की जा रही है।
अतः उक्त परिपेक्ष्य में संबंधित परियोजना अन्तर्गत भू-अर्जन की कार्रवाई में गति लाने के लिए निमित शिविर के आयोजन हेतु दिनांक-19.07.2024 से 02.09.2024 तक की तिथि निम्नवत निर्धारित की जाती हैः-
क्र0 शिविर
की तिथि
एवं समय 10ः30 बजे से शाम 04ः00 बजे तक अंचल
का नाम सम्बन्धित मौजा का नाम शिविर स्थल
19.07.2024
आमस धरमपुर, गंगटी। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, आमस।
2 22.07.2024 गुरारू बन्दौल, तिलोरी, नरियारी पंचायत भवन, तिलोरी।
3 23.07.2024 परैया मंझियावां, मरांची मध्य विद्यालय, मंझियावां।
4 24.07.2024 गुरारू असनी, अनथपुर, कजरैला, कोल्हेया, महदीपुर, पहाड़पुर, परसोहदा, सिजालपुर, मथुरापुर। मध्य विद्यालय, मथुरापुर
5 25.07.2024 गुरूआ इटवां महादलित सामुदायिक भवन, इटवां।
6 26.07.2024 परैया खैरा, मुबारकपुर, परैयाखुर्द। परैयाखुर्द पंचायत भवन।- 29.07.2024 टिकारी मतई, मुसी, जागीर कथक। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, टिकारी।
- 30.07.2024 गुरूआ भरौन्धा, देवरिया, हसनपुर, । उच्च विद्यालय, भरौन्धा।
9 31.07.2024 गुरारू घटेरा कला मन्दिर, घटेरा।
10 01.08.2024 बेलागंज खनेटा, वाजिदपुर, अलालपुर, सिंघौल। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, बेलागंज।
11 02.08.2024 टिकारी भोरी, केहोंडा पंचायत सरकार भवन, भोरी।
12 05.08.2024 गुरारू कोंची, गुडरू पंचायत सरकार भवन, गुडरू।
13 06.08.2024 बेलागंज बेल्हाड़ी, हरगांव, पाली, रैली, शिवरामपुर, सोनपुर। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, बेलागंज।
14 07.08.2024 टिकारी फतेहपुर, सहबाजपुर, नेपा सामुदायिक भवन, फतेहपुर।
15 08.08.2024 गुरूआ सलैपुरा, रक्सा, फेसरा, कठवारा, टडई, भारतीपुर, काझ। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, गुरूआ।
16 09.08.2024 टिकारी दरियापुरटेपा, खनेटू पंचायत भवन, खनेटू
17 12.08.2024 आमस धरमपुर, गंगटी। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, आमस।
18 13.08.2024 गुरारू बन्दौल, तिलोरी, नरियारी पंचायत भवन, तिलोरी।
19 14.08.2024 परैया मंझियावां, मरांची मध्य विद्यालय, मंझियावां।
20 15.08.2024 गुरारू असनी, अनथपुर, कजरैला, कोल्हेया, महदीपुर, पहाड़पुर, परसोहदा, सिजालपुर, मथुरापुर। मध्य विद्यालय, मथुरापुर
21 16.08.2024 गुरूआ इटवां महादलित सामुदायिक भवन, इटवां।
22 19.08.2024 परैया खैरा, मुबारकपुर, परैयाखुर्द। परैयाखुर्द पंचायत भवन।
23 20.08.2024 टिकारी मतई, मुसी, जागीर कथक। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, टिकारी।
24 21.08.2024 गुरूआ भरौन्धा, देवरिया, हसनपुर, । उच्च विद्यालय, भरौन्धा।
25 22.08.2024 गुरारू घटेरा कला मन्दिर, घटेरा।
26 23.08.2024 बेलागंज खनेटा, वाजिदपुर, अलालपुर, सिंघौल। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, बेलागंज।
27 26.08.2024 टिकारी भोरी, केहोंडा पंचायत सरकार भवन, भोरी।
28 27.08.2024 गुरारू कोंची, गुडरू पंचायत सरकार भवन, गुडरू।
29 28.08.2024 बेलागंज बेल्हाड़ी, हरगांव, पाली, रैली, शिवरामपुर, सोनपुर। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, बेलागंज।
30 29.08.2024 टिकारी फतेहपुर, सहबाजपुर, नेपा सामुदायिक भवन, फतेहपुर।
31 30.08.2024 गुरूआ सलैपुरा, रक्सा, फेसरा, कठवारा, टडई, भारतीपुर, काझ। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, सभागार भवन, गुरूआ।
32 02.09.2024 टिकारी दरियापुरटेपा, खनेटू पंचायत भवन, खनेटू
कार्य योजना के प्रमुख बिन्दु/निर्देशः-
(2) अंचल अधिकारी, गुरूआ, गुरारू, परैया, टिकारी, बेलागंज एवं आमस को निदेश दिया जाता है कि शिविर में अमीन, राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक के साथ उस मौजा के सभी राजस्व दस्तावेज सहित शिविर में उपस्थित रहने हेतु आदेश निर्गत करेंगे।
(3) संबद्ध भू-धारियो द्वारा समर्पित कागजात में किसी प्रकार की कमी/त्रुटि यथा लगान रसीद, भू- स्वामित्व प्रमाण-पत्र, परिवारिक सूची/वंशावली, सहमति/अनापत्ति पत्र, बँटवारानामा आदि तैयार कराने में अंचल अधिकारी वांछित राजस्व कागजात तत्काल निर्गत करना सुनिश्चित करेगें।
(4) खतियानी रैयतों के बीच आपसी विवाद/सहमति नहीं बन पाने की स्थिति में कैम्प में उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारी/भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित मुखिया एवं सरपंच की सहायता से रैयतों के आपसी विवाद को दूर करने का प्रयास करेगें तथा यह सुनिश्चित करेगें कि रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।
(5) अंचल अधिकारी, गुरूआ, गुरारू, परैया, टिकारी, बेलागंज एवं आमस संबंधित रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान हेतु प्राप्त पूर्ण आवेदन पत्र जिला-भू-अर्जन कार्यालय, गया में उपलब्ध कराने हेतु निदेषित करेगें, तथा अंचल अधिकारी जाँच कर यह सुनिष्चित करेगें कि मुआवजा भुगतान हेतु पूर्ण आवेदन जो भू-अर्जन कार्यालय में भेजी जा रही वह पूर्णरूपेण त्रुटिरहित है एवं उक्त आवेदन में किसी प्रकार कोई कागजात की कमी नहीं है।
(6) परियोजना निदेशक, छभ्।प्ए च्प्न्ए ।नतंदहंइंक से अनुरोध है कि कैम्प में अपने तकनीकि पदाधिकारी/ अमीन एवं कंस्लटेट को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निदेशित करेगें।
(7) सम्बन्धित सभी अंचल अधिकारी कैम्प के प्रभारी के रूप में कार्यरत रहेगें।
(8) सम्बन्धित सभी अनुमण्डल पदाधिकारी कैम्प का सत्त अनुश्रवण करेगें।
(9) प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित करेगें कि अपने स्तर से विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं सरपंच को शिविर में निश्चित रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेगें।
contact@bhaarattv.news, visit for more news www.bharattv.news













