Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भूताहा बन गया है रूपनारायणपुर हिन्दुस्तान केबल्स का डैम्प

आज 12 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत

2 file photo of hcl damp

www.bharattv.news : रूपनारायणपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर हिन्दुस्तान केबल्स का सबसे बड़ा जलाशय डैम्प में रविवार सुबह लगभग 11 बजे एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी। उसकी पहचान विश्वदीव चक्रवर्ती पिता विकास चक्रवर्ती के रूप में हुई है। वह एचसीएल के ओल्ड कलोनी का रहनेवाला था। वह आज अपने मित्रों के साथ उस बड़े जलाशय में स्नान करने उतरा और डूब गया। घाट में मौजूद कुछ लांेगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। मौके पर मौजूद कुछ बड़े युवकों ने उसे पानी से निकाला और पिथाक्यरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह की है। बताया जाता है कि वह अपने माता पिता का एकलौता संतान था। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है पिछले साल भी डैम्प में जोड़बाड़ी निवासी एक क्रिकेट खिलाड़ी की डूबकर इसी स्थान पर मौत हो गयी थी। वहीं दो साल पहले भी यहां पिकनिक मनाने आये पिकनिक मनाने आए डाबर मोड़ निवासी सह टैक्सी चालक प्रभात रक्षित उर्फ भजो 46 वर्ष तैरने के क्रम में तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी। वहीं जेमारी के सायर तालाब में भी पोरान नामक एक 23 वर्षीय युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गयी। जबकि पिलायसोला में भी दुगाई मंडल नामक एक व्यक्ति की मौत तालाब में डूबने से हुई। इन घटनाओं को लेकर इलाके में चर्चा है।