झारखंड राज्य के रामगढ़ पहले स्थान एवं बोकारो जिला 10 वे नम्बर पर
देशभर में झारखंड के 9 जिला टॉप 20 में शामिल है।
जामताड़ा । उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना यानि पीएमएवाय में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में पहला स्थान रामगढ़ एवं दूसरा स्थान जामताड़ा ने प्राप्त किया है। राज्य के लिए बड़े गौरव वाली बात ये भी है कि जिला स्तर के लेबल पर भी रामगढ़ ने बाजी मारी है वहीं जामताड़ा जिला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। देशभर में झारखंड के 9 जिला टॉप 20 में शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में बेस्ट परफार्मेंस देने के लिए जामताड़ा जिला ने हर निर्धारित लक्ष्य के हिसाब से काम किया है। इसी का नजीता है कि इस योजना में बेहतर कार्य करते हुए पूरे देश में जामताड़ा जिला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिससे देश के बड़े राज्यों के जिलों को पछाड़ कर जामताड़ा दूसरे स्थान में रहा। उपायुक्त जामताड़ा ने उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी पीएम आवास श्री संदीप कुमार, कोऑर्डिनेटर, पंचायत के स्वयंसेवक, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को बधाई दी है। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई।उपायुक्त जामताड़ा ने कहा की सभी संबंधित पदाधिकारी,कर्मी के टीम भावना बनाकर किए गए कार्य के कारण ही जामताड़ा जिला पूरे देश में दूसरे स्थान को प्राप्त किया।
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया की जामताड़ा जिला दूसरे स्थान में रहने के अलावा अगर झारखंड राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो रामगढ़ पहले स्थान पर बोकारो जिला 10 वे नम्बर पर साथ ही झारखंड राज्य के कुल 9 जिले ने टॉप 20 में स्थान हासिल किया है। सबसे अच्छी खबर यह है कि इस योजना के ओवरऑल रैंकिंग में टॉप टेन स्थान में झारखंड के 3 जिले शामिल हैं।पहले स्थान पर रामगढ़,दूसरे स्थान पर जामताड़ा,और दसवें स्थान पर बोकारो है।
उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार के परफॉर्मेंस इंडेक्स के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर जामताड़ा जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य के ही रामगढ़ जिला प्रथम स्थान,जामताड़ा को दूसरा स्थान,रायपुर (छत्तीसगढ़) को तीसरा,दिनाजपुर दक्षिण( पश्चिम बंगाल) एवं कवर्धा ( छत्तीसगढ़) को पाचवा स्थान प्राप्त हुआ है
जामताड़ा जिला का कुल 98.32 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है जबकि प्रथम स्थान पर काबिज रामगढ़ ज़िला को 98.96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।
परफॉर्मेंस इंडेक्स को ग्राम सभा की कार्रवाई प्रतिवेदन की प्रविष्टि, राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण,लाभुकों का आधार सीडिंग,आवास की स्वीकृति,लाभुकों को दिए जाने वाले किस्तों का भुगतान एवं आवास पूर्णता के प्रगति के आलोक में तैयार किया जाता है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि उपायुक्त जामताड़ा के नेतृत्व मार्गदर्शन एवं जिला के सभी बीडीओ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ पंचायत के स्वयंसेवक का अहम भूमिका रहा और जिला स्तर पर डीआरडीए निदेशक श्री राम वृक्ष महतो, पीओ श्री संदीप कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी का सहयोग मिलता रहा। समय-समय पर जो भी समस्या आती गई सभी का निदान किया गया। सभी संबंधित पदाधिकारी को उप विकास आयुक्त ने मार्गदर्शन दिया इसी का प्रतिफल है कि पूरे देश में जामताड़ा जिला पीएम आवास में दूसरे स्थान हासिल किया।उप विकास आयुक्त ने कहा की जितने भी संबंधित पदाधिकारी कर्मी है सभी बधाई के पात्र हैं। उप विकास आयुक्त ने उनके संबंधित कार्यों को सराहा साथ ही कहा कि अपने मेहनत और लगन से जामताड़ा जिला को सर्वोच्च स्थान दिलाने में अपनी भूमिका निभाई इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।















