Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भाग्य से मिहिजाम को मिला अस्पताल दुर्भाग्य में तब्दिल हो रहा है

अस्पताल के भीतर से हो रही है चोरी

ओम शर्मा जामताड़ा/मिहिजाम। लगभग चार साल पहले मिहिजाम नगर परिशद क्षेत्र के 20 नम्बर वार्ड में मिहिजाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया। लेकिन अभी तक यह अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केेन्द्र जनता के लिए नहीं खुल सका। उल्टे अब इस अस्पताल से चोरी का सिलसिला जारी है। अस्पताल के अत्याधुनिक षौचालय के दरवाजे, स्टील के चीजें उखाड़कर ले जाया जा रहा है। दरवाजे में जंग लग गया है। अस्पताल के भीतर रखे बेड धूल फांक रही है। बेड के पास ऑक्सीजन पायन्ट से सभी कीमती कॉपर पाइप को चोर काटकर ले गये हैं।

इतना कुछ हो रहा है और सब मौन हैं। छत पर रखे वॉटर कनेक्षन के पाइप के क्लीपिंग भी उखाड़ लिये गये हैं। यह भाग्य ही था कि मिहिजाम नगर परिशद के हांसीपहाडी कानगोई पहाड़ी के नीचे प्राकृतिक परिवेष में इस अस्पताल का निर्माण कराया गया था। लेकिन दुर्भाग्य रहा है कि इस अस्पताल को चालू नहीं किया जा सका है। इस मामले में मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि हम अभी बाहर हैं।

अस्पताल की जिम्मेदारी जामताड़ा सिविल सर्जन की है। इस मामले में हम सम्बंधित विभाग से बात करेंगे। मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने बताया कि हम तो डॉक्टर साहब को लिखकर दिये हैं कि हमको प्रमिशन दीजिए हम वहां फोर्स रख देंगे। फिर भी उन्होने कहा कि जो चोरी हो रही है हम उसका उपाय जल्द करा रहे हैं।


जामताड़ा सीवील सर्जन सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हम अभी ऑउट ऑफ स्टेषन हैं। वहां तो पुलिस टीम रह रही है। आप थाना से पूछ लिजिए। हम 15 दिन पहले थाने में लिखकर दिये हैं। रात में पेट्रोलिंग की पुलिस वहां सुरक्षा देती है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जब बन जायेगा तो यह अस्पताल चालू हो जाएगा।