नाला जामताड़ा: नाला प्रखण्ड अन्तर्गत वर्द्धन डांगाल गांव में स्थित मंदिर में सौलह आना गांव के संयुक्त तत्वावधान में संकीर्तन भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें आज लगभग डेढ़ सौ बालिकाओं ने कशल यात्रा कार्यक्रम में शामिल हो कर कलश में पवित्र जल को लेकर मंदिर परिसर पहुंची। कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुषों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर नाला विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में शामिल हो कर भक्ति भाव से कार्यक्रम को उत्साह बढ़ा दिया। इस भक्ति कार्यक्रम से अगल बगल गांव में भी भक्ति का माहौल बना हुआ है। वर्द्धन डांगाल के इस आयोजन समिति के अध्यक्ष उज्वल घोष ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुकुमुनी हेमरम, शांति राय,निर्मल सिंह, बासुदेव सिंह, सहित काफी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे। पंडित माधव चन्द्र झा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया।धनेश्वर सिंह की रिपोर्ट















