Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बढ़ती महंगाई औऱ मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। देश भर में बढ़ती महंगाई औऱ मुल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चित्तरंजन में खाली गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया और बीजेपी नीत केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने की मांग की। इस अवसर पर पार्टी नेता देवाशीष मजूमदार ने कहा कि मोदी सरकार हिटलर साही को भी मात दे चुकी है औऱ निजी स्वार्थ के किये अनाब शानाब फैसले ले रही हैं। लेकिन वो इतिहास भूल गए हैं कि जब जब बर्बर शाशन हुआ है तब तब लोगों ने बाहर का रास्ता भी दिखाया है। आज विचार करने की जरूरत हैं कि राम मंदिर औऱ हिन्दू के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। हम सबको सोचना होगा कि कोई भी राजनीतिक दल लाख बुरा हो लेकिन उनका विकल्प बीजेपी या मोदी नही हो सकता।
आज किसान, व्यवसाई, बेरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, खाद्य से जुड़े सभी परेशान है। लेकिन इनके आईटी सेल ने सबको बरगला रखा है। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, संजीव सही, एसके लाहा, आरके झा, सुमितभ भट्टाचार्य, पिंटू कुमार आदि भी शामिल हुए। REPORT PANKAJ