Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बी एल ओ के साथ की बैठक, अधिकारी ने दिये क्ई निर्देश

जामताड़ा (फतेहपुर): फतेहपुर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड क्षेत्र के सभी बी एल ओ के साथ अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बैठक की।यह बैठक प्रशिक्षण के तौर पर किया गया। जिसमें बी एल ओ को वोटर लिस्ट से एक ही व्यक्ति का नाम किसी अन्य बुथ में आता है तो उसे चिन्हित करते एक ही बुथ में नाम दर्ज किया जाए तथा दूसरा बुथ में हटा दिया जाए।ज्ञात रहे सरकार की घोषणा अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च महीने में होने वाले हैं।इस लेकर वोटरों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अंचल अधिकारी पंकज कुमार सहित सभी बी एल ओ बैठक में उपस्थित रहे