एस बी आई कैशियर करते हैं ग्राहकों अभद्र व्यवहार और परेशान?
जामताड़ा फतेहपुर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत वर्तमान कैशियर पर ग्राहकों को परेशान करने का आरोप लगा है। दर्जनों लोगों कि हस्ताक्षरयुक्त फतेहपुर बीडीओ को दिए लिखित आवेदन में कहा गया है कि बैंक में खता खुलवाने तथा खाता अपडेट से सम्बंधित परेशानी कैशियर द्वारा किया जा रहा है। ग्राहकों ने अपनी परेशानी और बैंक कर्मचारी कैशियर के व्यवहार के सम्बन्ध में बताया कि जब भी हमलोग बैंक पासबुक को अप-टू-डेट कराने जाते हैं तो वे डांटते हुए कहते हैं कि आज काम नहीं होगा। जब हमलोग पुछताछ करते हैं कि क्यों नहीं होगा? तो वे गुस्सा जातें हैं और अनाप-शनाप बकते हैं। हम-सब बैंक ग्राहक इस बैंक कैशियर से इस तरह के व्यवहार से काफी आहत हैं और परेशान हैं। कभी आधार कार्ड, कभी पेन कार्ड, कभी के वाय सी का अप-टू-डेट न होने के बहाने बना कर किसी अन्य दिन आने को कहा करते हैं।















