Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बिजली: विलंब होने पर विभाग उपभोक्ताओं को प्रतिदिन एक हजार रुपये का क्षतिपूर्ति भुगतान करेगी

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 26.07.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य @ 2047 योजना के अंतर्गत बिजली महोत्सव का आयोजन जामताड़ा जिला अंतर्गत एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में दिनांक 29.07.2022 को पूर्वाहन 11:30 बजे से किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उन्होंने जिला नोडल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की तैयारियों पूरा करने का निदेश दिया है। उन्होंने बताया कि उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य @ 2047 योजना के तहत उपभोक्ताओं के अधिकार अधिनियम 2020 में कई संशोधन किये गए है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बिजली कनेक्शन के लिए अधिकतम समय सीमा का निर्धारण किया गया है।

नगरपालिका क्षेत्र के लिए 15 दिन और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 30 दिन का समय निर्धारित है। इससे विलंब होने पर विभाग उपभोक्ताओं को प्रतिदिन एक हजार रुपये का क्षतिपूर्ति भुगतान करेगी। साथ हीं अधिक बिजली कटौती पर भी क्षतिपूर्ति भुगतान का प्रावधान है। वहीं दोषपूर्ण बिजली मीटर बदलने के लिए शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे का समय निर्धारित किया गया।

कार्यक्रम में ऊर्जा के महत्व एवं विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार से अवगत कराया जायेगा।