बसों के ओवरटेक के कारण आये दिन हो रही है दुर्घटना

आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सताईसा के निकट एक बस और बाइक की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक भाई मुन्ना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक भाई सोनू को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ति कराया गया। दोनों भाई सताईसा गांव के रहने वाले बताये गये। शनिवार की सुबह अपने काम के लिए दोनों घर सेनिकले थे। इसी बीच तस्वीर में दिख रहे मिनी बस ने बाइक सवारों को ठोक दिया।
स्थानीय लोगों ने मृतक परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आसनसोल बराकर जीटी रोड जाम किया।
घटना के घंटों बाद दक्षिण थाना पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया। लांेगों ने कहा कि आसनसोल की मिनी बसें यहां हमेशा ही ओवरटेक करती है जिसके कारण लोगों की जान चली जाती है।














