Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बच्चे को गोद में लेकर चलने में जब दिक्कत हुई तो धनतेरस में मिला उपहार

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जामताड़ा की तत्परता एवं संवेदनशीलता से दिव्यांग बालक को मिला सहयोग

अगर सरकार चाह ले तो जनता की तक़दीर बदल सकती है। ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान हो सकता है। लेकिन जायदातर मामलों में सरकारी अधिकारी मिनटों का काम करने में महीनों लगा देते हैं। लेकिन मिहिजाम के एक दिव्यांग बालक को अबिलम्ब सरकारी सहायता मिलने से सरकार की सराहना हो रही है।
जब जामताड़ा अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने सूचना मिलने पर दिव्यांग बालक से मिलने न सिर्फ उनके घर पहुंच गए बल्कि सभी प्रक्रियाओं को ऑन स्पॉट पूर्ण करते हुए अपने सरकारी वाहन से दिव्यांग बच्चे आयुष के लिए व्हील चेयर भी मंगवा दिया और उसे दिव्यांगजन पेंशन का भी लाभ दिया।


हुआ यूं कि नगर परिषद, मिहिजाम के वार्ड संख्या 15 एवं 16 में आयोजित आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्राम ईदगाह रोड वार्ड नंबर 9 के एक दंपत्ति के द्वारा अंचल अधिकारी जामताड़ा ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनका 10 वर्षीय बालक आयुष मंडल 80 प्रतिशत दिव्यांग है जिसे लेकर चलने फिरने में हमेशा गोद का सहारा देना पड़ता है, बच्चे का वजन बढ़ने के कारण माता पिता को काफी तकलीफ सहन करना पड़ रहा है।
इसकी सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी जामताड़ा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त दिव्यांग बालक के घर पहुंच कर स्थिति का आकलन करने के पश्चात आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के माध्यम से अपने सरकारी वाहन से व्हीलचेयर लाकर उक्त दिव्यांग बालक को उपलब्ध करवाया। साथ ही उन्होंने उक्त बालक को स्वामी विवेकानंद निःशक्त्ता दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर स्वीकृति पत्र दिया। प्रशासन की ऐसी तत्परता देख परिवार सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।