
BHARATTV,NEWS:मिहिजाम। झारखंड पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी और बंगाल पुलिस ने झारखंड बंगाल सीमा पर गुरुवार को बंगाल चुनाव को देखते हुए इंस्पेक्टर लेबल की को ऑर्डिनेशन मीटिंग अयोजित की।
मिहिजाम पुराना चेक पोस्ट के निकट एक निजी लॉज में आयोजित मीटिंग में रेलवे, क्रिमिनल, लोकल क्रिमिनल, और इससे जुड़े तमाम विषयों की जानकारियों का आदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर दोनों राज्यों की सीमाओं और रेलवे की सीमाओं में पड़ने वाले संदिग्ध और गुप्त सूचनाओं का भी आदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर आसनसोल, जामतारा,चित्तरंजन, मधुपुर, सीतारामपुर, रूपनारायनपुर, मिहिजाम, के आरपीएफ, लोकल पुलिस, और जीआरपी के इंस्पेक्टर लेबल के पदाधिकारियों ने बैठक में शिरकत की।














