OM SHARMA, BHARATTV.NEWS: आसनसोल,19 अप्रैल,2022: विश्व के बेसकीमती विरासती स्थलों और स्मारकों की ऐतिहासिकता, विविधता और उनकी संवेदनशीलता की संरक्षा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 18अप्रैल को ‘ विश्व विरासत दिवस’ मनाया जाता है।यह एक विशेष दिन है जो हमलोगों को अपनी बहुमूल्य संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण हेतु सचेत करता है।विरासती स्थलों को बचाने के लिए सतत प्रयास जारी रखने एवं संरक्षण संबंधी शोध को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष के ‘विश्व विरासती दिवस’ का थीम वाक्य’ विरासत और जलवायु’ है ।

पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल ‘विश्व विरासत दिवस’ को समुचित तरीके से मनाने के क्रम में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 18अप्रैल,2022 से विविध प्रकार के कार्यक्रमों से प्रारंभ हुए इस आयोजन का समापन 21.04.2022 को होगा।

कुछ खास आयोजन इस प्रकार निर्धारित हैं:- पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/आसनसोल,पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय/अंडाल और पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/आसनसोल रेलवे के इन तीनों स्कूलों में ‘रेलवे विरासत और जलवायु परिवर्तन’ विषय पर पोस्टर एवं चित्रों की प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन। स्टेशन परिसर में इंजनों और डिब्बों पर पोस्टरों को चिपकाना एवं प्रदर्शित करना, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशन के कार्मिकों एवं यात्रियों को विरासत और जलवायु के बारे में परामर्शन, आसनसोल मंडल के रेलवे के उक्त स्कूलों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा ‘आपदा प्रबंधन’ विषय पर विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र(ईएलटीसी)/आसनसोल में सेमिनार जैसे र्कायक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
















