Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पितृपक्ष मेला 2024: स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियां पूरी, 80 हेल्थ कैंप और 310 स्वास्थ्य कर्मी होंगे तैनात

ओम प्रकाश शर्मा,गया, 18 अगस्त: जिले में 17 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेला के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी:
हेल्थ कैंप: मेले के दौरान 80 हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे, जो विभिन्न स्थानों पर स्थापित होंगे। इनमें से 5 कैंप 24 घंटे, 18 कैंप 16 घंटे (सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक), और 47 कैंप 8 घंटे (दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक) संचालित होंगे।
स्वास्थ्य कर्मी: 310 स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी इन शिविरों और अस्पतालों में मौजूद रहेंगे, जिनमें 92 डॉक्टर, 150 पारा मेडिकल स्टाफ और 70 अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
एंबुलेंस सेवाएं: 14 एंबुलेंस मेले के दौरान तैनात की जाएंगी, जिनमें से 8 एडवांस्ड और 4 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस होंगी। इसके अलावा, 2 शव वाहन भी उपलब्ध रहेंगे।
मोबाइल रिस्पांस टीम: 5 मोबाइल रिस्पांस टीमें 24 घंटे सक्रिय रहेंगी, जो किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेंगी।
स्वास्थ्य केंद्र: शहरी क्षेत्र के 8 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जो सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सेवा देंगे।
अस्पताल में बेड आरक्षित:
सरकारी और निजी अस्पतालों में श्रद्धालुओं के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। जय प्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल, शुभकामना हर्ट हॉस्पिटल में कुल 70 बेड सुरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, जिले के 24 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 120 बेड भी सुरक्षित रहेंगे।
आवश्यक दवाएं और उपकरण:
सभी स्वास्थ्य शिविरों में मौसमी बुखार, डायरिया, उल्टी, मलेरिया, पेट, आंख और कान की समस्याओं सहित 37 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही डिजिटल थर्मामीटर, आक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, बेड आदि उपकरण भी हर शिविर में उपलब्ध रहेंगे।
स्वच्छता और मच्छर नियंत्रण:
नगर निगम के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवा रहा है, साथ ही मच्छरों के रोकथाम के लिए डी.डी.टी. और अन्य रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है। दुकानों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेले के दौरान किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि विष्णुपद मंदिर के समीप विशेष टीम तैनात की जाएगी, जो तीर्थयात्रियों की सेवा में तत्पर रहेगी।