BHARATTV.NEWS: गया, 06 अगस्त 2024 – पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने धर्मारण्य, मतंगवापी, और सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को शौचालयों की मरम्मत और नए शौचालयों के निर्माण, पानी की टंकियों की उपलब्धता, तालाब की सफाई, और पार्किंग स्थल को समतल करने के निर्देश दिए।
मतंगवापी वेदी पर डीएम ने पानी की कमी को दूर करने के लिए नल प्वाइंट्स और स्नानघरों की व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया। धर्मारण्य वेदी पर उन्होंने पीएचईडी को टॉयलेट्स की मरम्मत और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, डीएम ने मंदिर परिसर के पीछे मोहाने नदी के किनारे स्लोपिंग और बैरिकेडिंग का काम करवाने का निर्देश भी दिया।
सरस्वती वेदी निरीक्षण के दौरान डीएम ने बोधगया से सरस्वती वेदी स्थल तक की सड़क को सुधारने, विश्राम स्थल की मरम्मत और बेहतर बिजली और जलापूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने गंगा बिगहा सड़क की मरम्मत और इलाके में 100 KVA का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश भी दिया।














