Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पिछले दो महीनों में तीसरा आत्महत्या आछड़ा में बीमारी से ग्रस्त युवक ने लगायी फांसी

रूपनारायणपुर। कोरोना वायरस के अलावे भी लोग अन्य बिमारियों और बेरोजगारी के अवसाद से भी लोगों की मौत का समाचार सामने आने लगा है। रूपनारायणपुर में पिछले दो महीनों में आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। बताया जाता है कि मंगलवार की तड़के सुबह ही आछड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के उदयनगर निवासी 43 वर्षीय सनत सेन ने अपने ही मकान के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत के उपप्रधान हरेरात तिवारी ने बताया कि सनत सेन असाध्य रोग से ग्रसित था जिसके कारण उसके बिमारी में काफी खर्च हो रहे थे। वह अवसाद में जी रहा था। जिसके कारण उसने इस प्रकार कदम उठाया। उसकी बेटी पढ़ने में काफी अच्छी है। हाल ही में माध्यमिक परीक्षा में उसकी बेटी ने बेहतरीन रिजलट की है। जबकि बेटा कक्षा 9 का छात्र है। पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।