Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पालाजोरी पंचायत में उपमुखिया के रूप में दामोदर राय निर्वाचित घोषित

फतेहपुर जामताड़ा: आज फ़तेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत चार पंचायत पालाजोरी,चापुरिया, अगैयासरमुंडी एवं फ़तेहपुर में मुखिया एवं वार्ड सदस्य का सपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। पंचायत पालाजोरी एवं चापुरिया में निर्वाची पदाधिकारी के रूप प्रखण्ड विकास पदाशिकारी मुकेश कुमार बाउरी एवं पंचायत अगैयासरमुंडी एवं फ़तेहपुर में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी पंकज कुमार उपस्थित थे। पालाजोरी पंचायत में उपमुखिया के रूप में मतदान के वाद दामोदर राय को निर्वाचित घोषित किया गया। अगैयासरमुंडी पंचायत में उपमुखिया के रूप में मतदान के वाद राजकिशोर हेम्ब्रम को निर्वाचित घोषित किया गया। चपुरिया एवं फ़तेहपुर पंचायतों में उपमुखिया के रूप में निर्विरोध क्रमसः रामधन एवं अमित कुमार मोदी निर्वाचित हुए। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाशिकारी मिर्तुंजय मुंडा, बीपीआरओ हरिपद रुई दास, संवंधित पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक , आम ग्रामीण आदी उपस्थित थे। report: धनेश्वर सिंह