BHARATTV.NEWS, CHITRA: देवघर जिले के चितरा कोयलांचल के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में मंगलवार को प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद उल फितर पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ठाढ़ी, भंगाठ, बरमसिया,शेरडीह समेत अन्य स्थानों में एकत्र होकर लोगों ने ईद की नमाज अदा की। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नए वस्त्र धारण कर हम उम्र के बच्चों ने एक दूसरे के गले लग कर खुशी का इजहार किया। सेवई दूध किसमिस काजू मिठाइयां जी भर के एक दूसरे ने खिलाई। इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने ठाढ़ी समेत अन्य गांवों का दौरा किया। उन्होंने अल्प संख्यक समुदाय के लोगों के गले से लगाया। ईद की बधाई दी। कहा यह त्योहार आपस में अमन चैन से एक दूसरे के साथ मिलकर रहने का संदेश देता है। हरेक धर्म कहता है कि आपस में प्रेम व सद्भावना के साथ रहें। मौके पर छबी मियां, याकुब अंसारी,डा.युसूफ अंसारी,शेखावत अंसारी, हबीब अंसारी,वसीम अंसारी, रफाकत अंसारी,अनवर हुसैन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।














