BHARATTV.NEWS,JAMTARA: गोपालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और वर्तमान में मुखिया प्रतिनिधि एवं आने वाले पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए भावी उम्मीदवार मनोज कुमार सोरेन से संवाददाता ने ये पूछा कि आप वर्तमान में मुखिया प्रतिनिधि हैं तो आप बताइए कि इन पांच सालों में आप ने पंचायत की जनता के लिए क्या किया। मनोज कुमार सोरेन ने बताया कि इन पांच सालों के दरम्यान हमने पंचायत में गरीबों के लिए 800 सौ प्रधानमंत्री आवास निर्माण,200 अंबेडकर आवास निर्माण, छोटे किसानों के लिए 160 तालाब निर्माण ,300 कूप निर्माण, 500 डोभा निर्माण, पंचायत के सभी गांवों में पी सी सी सड़क निर्माण, भूमि संरक्षण विभाग से 3 तालाब निर्माण, 9 जल मीनार निर्माण, पंचायत के सभी चापाकलों की मरम्मती,40 मेडेप निर्माण, 8 सिंचाई नाली निर्माण, 45 पशुशेड, 150 बकरी शेड, 2 जाहेरथान घेराव, पंचायत के सभी राजस्व गांवों से एल ई डी लाइट की व्यवस्था आज तक की है। साथ ही कुछ बड़ी योजना को प्रस्तावित हेतु भेजा गया है। जिसमें मुख्य रूप से कम्प्लेक्स गीरबड सह खेल मैदान,लघु सिंचाई योजना 1 -और 2 गोपालपुर में,सतसाल गांव के मुस्लिम टोला में कब्रिस्तान घेराव की प्रस्ताव, गोपालपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र में डाक्टर की नियुक्ति आदि आदि हैं।मैं आने वाले पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए भावी उम्मीदवार भी हूं। अगर जनता ने मुझ पर विश्वास कर मुखिया चुनती है तो मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि पंचायत में जो भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें पूरा करूंगा और जनता की जरूरत को चाहे वह राशनकार्ड का हो या आवास का हो या कोई अन्य हो, उसे पूरा करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हम पर जरूर भरोसा करेगी और एक मोका देगी।+ 700 शौचालय निर्माण, 2 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, सहित बड़ी योजना को प्रस्तावित किया गया है। जिसमें 500 क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज,जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना,पत्थरचापड़ा में स्थित गोपालपुर पंचायत के अन्तर्गत रिफेक्ट्री को विधायक से अनुसंशा से चालू करने का भी प्रस्तावित है। रिफैक्ट्रीको लेकर गंभीर हूं ।














