प्रिंसिपल के खिलाफ लगाये नारे

BHARATTV.NEWS, चित्तरंजन। कोरोनाकाल में प्राइवेट स्कूलों से फीस कम करने और हर साल छात्रों से रीएडमिशन लेने के खिलाफ चित्तरंजन में आज शुक्रवार को फिर आंदोलन शुरू हुआ चिरेका रेल नगरी में स्थित बर्नपुर रिवर साइड स्कूल के मुख्य दरवाजा के बाहर सैकड़ों अभिभावकों ने तख्ती पर नारे लिखकर धरना प्रदर्शन किया।
प्रिंसिपल के रवैये के खिलाफ भी नारेबाजी की। मामले में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुभाश चन्द्र ब्रह्म ने बताया कि यह हमारा चैथा आंदोलन है। चिरेका प्रशासन, एसडीओ, डीएम, विधायक सभी को हमारे हित में फैसला लेने के लिए गुहार लगायी लेकिन कहीं से कोई शुभ समाचार नहीं मिला। बाध्य होकर आज फिर आंदोलन पर उतरना पड़ा। यह मनमानी हम बर्दास्त नहीं करेंगे। वहीं बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के पिं्रसिपल कुलजीत कौर ने बताया कि इस मामले में मैं कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं।














