जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में पटरी से उतरीं ट्रेन की 12 बोगियां, सामने आए हादसे के भयानक मंजर!

BHARATTV.NEWS: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में बुधवार शाम लगभग ५ बजे शाम ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जलपाईगुड़ी के दोमोहनी में हुआ ये रेल हादसा पटना से गुवाहाटी आ रही बीकानेर एक्सप्रेस (15633 (up) की 12 बोगियां पटरी से उतर गई । इस हादसे में १०० से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

बचाव और राहत कार्य अभी तक जारी है। एशियन राजमार्ग को खली कराया गया है ताकि १०० से अधिक एम्बुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल तक तुरंत पहुँच सके। देश के प्रधानमंत्री ने इस रेल हादसे पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:
रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 03612731622 / 0361273 1623 / 03564 255190 / 0361-273162, 2731622, २७३१६२३















