Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पत्थाराबाद से कुंडहित की ओर तेजी से जा रही मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त ,तीन घायल

फतेहपुर (जामताड़ा) धनेश्वर सिंह: धसनिया पत्थाराबाद से कुंडहित जाते वक्त हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त। तीनों सवार हुए गंभीर रूप से घायल। यह दुर्घटना धसनिया जोरिया के पास हुई है। बताया जाता है कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से पत्थाराबाद से कुंडहित की ओर तेजी से जा रहे थे।वे जैसे ही जोरिया पुल पर चढ़े वैसे ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और जोरिया पुल के ऊपर पीलर से टकराता हुआ पुल से नीचे जोरिया में जा गिरे। जिससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों को इलाज हेतु फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य लाया गया। फतेहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर तीनों को जामताड़ा अस्पताल इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि तीनों में से एक युवक वरुण कुमार मुर्मू जामताड़ा,दूसरा युवक सोनू किस्कू कैराबनी तथा तीसरा युवक रवि रोशन हेमरम अगैया गांव के रहने वाले हैं।वे तीनों किसी काम से कुंडहित की ओर तेजी से जा रहे थे कि यह दुर्घटना घट गई।