
पटना: राजधानी पटना के नौ विधानसभा क्षेत्रों बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, कुम्हरार, दीघा, बांकीपुर, दानापुर, मनेर, फुलवारी में कल तीन नवंबर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिले के 32 लाख मतदाता पटना जिले के कुल 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान मशीन में बटन दबाकर करेंगे बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव, पुष्यम प्रिया चौधरी, लव सिन्हा और रीतलाल यादव के किस्मत का फैसला भी होने जा रहा है। द्वितीय चरण के चुनाव में 140 ट्रांसजेंडर मतदान का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाता 32 लाख 30 हजार 663पुरुष मतदाता- 17 लाख 1003महिला मतदाता- 15 लाख 29 हजार 520कुल मतदान केंद्र की संख्या- 4830

https://www.facebook.com/bharattv.news9/posts/190323182681402













