Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पटना जिले में कल कुल 32 लाख 30 हजार 663 मतदाता करेंगे मतदान

Polling officials and security personnel carrying the Electronic Voting Machine (EVMs) and other necessary inputs required for the Bihar Assembly Election, at a distribution centre, at Loknayak Jaiprakash Institute of Technology, in Chapra, Bihar on November 02, 2020.

पटना: राजधानी पटना के नौ विधानसभा क्षेत्रों बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, कुम्हरार, दीघा, बांकीपुर, दानापुर, मनेर, फुलवारी में कल तीन नवंबर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिले के 32 लाख मतदाता पटना जिले के कुल 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान मशीन में बटन दबाकर करेंगे बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव, पुष्यम प्रिया चौधरी, लव सिन्हा और रीतलाल यादव के किस्मत का फैसला भी होने जा रहा है। द्वितीय चरण के चुनाव में 140 ट्रांसजेंडर मतदान का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाता 32 लाख 30 हजार 663पुरुष मतदाता- 17 लाख 1003महिला मतदाता- 15 लाख 29 हजार 520कुल मतदान केंद्र की संख्या- 4830

Distribution of EVMs and election materials to polling officials from one of the distribution centre set up for the Phase -II poll of the ongoing Bihar Assembly Election, in Bihar on November 02, 2020.

https://www.facebook.com/bharattv.news9/posts/190323182681402