Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पंद्रह दिनों से गांव में बिजली गायब, ट्रांसफार्मर में खराबी ,लापरवाह है विभाग

BHARATTV.NEWS, विंदापाथर जामताड़ा, धनेश्वर सिंह। फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीबासा गांव में गत 15 दिनों से गांव में बिजली नहीं है। शाम होते ही गांव अंधकार में डूब जाता है। बिजली नहीं रहने से क्ई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है। बच्चे रात की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बरसात के मौसम होने के कारण घर में सांप बिच्छू आने का डर लगा रहता है। गांव के क्ई बिजली उपभोक्ता ने बताया कि बिजली बहाल करने के लिए विभाग को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। विभाग को सूचना देने के बाद एक दिन बिजली मिस्त्री आया था। बिजली मिस्त्री ने ट्रांसफार्मर देखने के बाद कहा कि कुछ खराबी आ गया है उसे शीघ्र ठीक कर दिया जाएगा।उस दिन के बाद फिर कभी बिजली मिस्त्री गांव नहीं आया है। बिजली लाइन मेन को सूचना देने के बाद भी वह इस पर ध्यान नहीं देते हैं।
ज्ञात रहे सुगनीबासा एक आदिवासी बाहुल्य गांव है। गांव के लोग और उपभोक्ता गण का आरोप है कि आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए अधिकारी गण आदिवासियों पर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि झारखण्ड की हेमंत सरकार ने अधिकारियों को लापरवाह बना दिया है। कुछ सुनता ही नहीं है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अभी सेवक ही मालिक बन गया है। गांव वासियों का कहना है कि शीघ्र बिजली व्यवस्था ठीक नहीं होता है तो उपभोक्ता गण सड़क पर उतरेंगे।।