मिहिजाम। मिहिजाम, चितरंजन एवं सालनपुर में 19 जनवरी रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के आयु के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। जामताड़ा रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर 9से चितरंजन रेलवे स्टेशन, इंदिरा चौक पर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई। इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि चितरंजन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में लगभग 180 बच्चे एवं प्लेटफार्म संख्या दो में 102 बच्चे एवं इंदिरा चौक पर 80 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। वहीं मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में भी बच्चे को पल्स पोलियो की दवा दी गई। मौके पर वार्ड पार्षद मनीषा महतो ने बताया कि सुबह से ही पल्स पोलियो की खुराक लेने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पोलियो केंद्र पर पहुंचे और पोलियो की खुराक पिलाये। तीसरे दिन भी कार्यक्रम चलाया गया। मौकेे पर कई समाजसेवी लोग भी मौके पर मौजूद थे।







