BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। विगत 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल के बक्सरा में आयोजित टारगेट बॉल चैमपियनशिप प्रतियोगिता में चितरंजन के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली है . 9 से 14 मार्च तक बिहार के मुजफ्फरपुर में होने वाले टारगेट बॉल चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर चितरंजन के चार खिलाड़ी मंगलवार को रवाना हुए जिनमें एम सत्यनारायण डोरा आर्यन शर्मा सुमन कुमार और रोहित गिरी शामिल है ये सभी खिलाड़ी चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से ट्रेन रुट से अपने गंतव्य स्थान के लिए निकले।गौरतलब है कि बंगाल के बकसरा में आयोजित प्रथम सीनियर टारगेट बॉल चैंपियनशिप 22 और 23 जनवरी को आयोजन हुआ था। जिसमें चित्तरंजन की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी में से रोहित गिरी, एम सत्यनारायण डोरा, आर्यन कुमार शर्मा, अतुल कुमार, संजीव कुमार राम और शुभोजित हलदार सहित 12 खिलाड़ी शामिल हुए थे। कोच फरहात आरा ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा के हिसाब से जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस चैंपिनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। मुजफ्फरपुर में होने वाले पांच दिवसीय टारगेट बॉल चैंपियनशिप में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.














