BHARATTV.NEWS, रानीश्वर : बृन्दाबानी पंचायत के छाताडांगाल के हतेम अंसारी, फिरोज अंसारी, नाजीर अंसारी, यासीन मियां ,सबीर अंसारी, लालबाबू अंसारी ,मुस्ताक मियां, सफीक मियां, मकसूद मियां अब्दुल मलिक ने पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज टुडू के साथ अंचल कार्यालय पंहुच कर सीओ अतुल रंजन भगत को एक आबेदन देकर मार्शल महिला समूह के निलंबित पीडीएस दुकान से अनाज बितरण कराने की मांग किया हैं ।साथ ही पीडीएस डीलर को निलंबित करने को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपिन किशोर कुण्डलना के द्बारा की गयी एक तरफा करवाई का आरोप लगाया हैं ।मोके पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अशोक अग्रवाल मौजूद थे ।श्री अग्रवाल यहां महिला प्रसार पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में हैं ।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री कुण्डलना ने 4 जून को बृन्दाबानी पंहुचकर पीडीएस डीलर के मनमानी के बिरुद्ध ग्रामीणों द्बारा सड़क जाम करने की जांच कर लोगो को निकटतम पीडीएस दुकान से अनाज बितरण कराने की आश्वासन दिया हैं ।एम ओ के रिपोर्ट के आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने मार्शल महिला समूह के पीडीएस दुकान को तत्काल निलंबित कर दिया हैं । दूसरी ओर एमओ श्री कुण्डलना दो दिन के अवकाश पर अपना घर गया हैं ।अंचल अधिकारी श्री भगत ने उन लोगो को बताया हैं कि दुकान को लंबित कर दिया है, ग्रामीण जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास अपना पक्ष रख सकता हैं ,साथ ही सीओ ने लोगो को आपूर्ति विभाग के गोदाम परिसर में अनावश्यक भीड़ लगाने शक्त मना किया हैं ।
अशोक को सक्षम न्यायालय से जमीन पर दखल दिलाने के लिये पुलिस वल तैनात कराने को कहा
BHARATTV.NEWS, रानीश्वर : मौजा राणाबांध के टोला श्रीरामपुर के जमाबंदी रैयत अशोक कुमार मंडल, माहंत कुमार मंडल एवं पार्थ मंडल के जमाबंदी संख्या 81 के 85 बीघा एवं जमाबंदी संख्या 62 रकबा 16 बीघा एवं जमाबंदी 61 रकवा 4 बीघा कुल 105 बीघा जमीन को गुंडई कर गांव के एक युवक ने बिगत दो साल से खेती करने से रोक रखा हैं । अपने गुर्गो के सहारे रैयत अशोक एवं उनके दोनों भाई की मारपीट करने की भय दिखा कर दो साल से जमीन पर खेती करने से रोक रखा हैं । अशोक ने स्थानीय थाना ने 14 जनवरी 2021 को लिखित शिकायत किया हैं ।उस के आधार पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दुमका के न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं । दूसरी ओर संजय अपने गुर्गो के साथ अशोक को उसके संपत्ति की रक्षा करने की अधिकार से बेदखल कर रखा हैं । अशोक भूमि राजस्व के कस्टोडियन सह अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत के पास न्याय की गुहार लगाकर चक्कर काट कर थक हार गया हैं ।अशोक के अनुसार सीओ श्री भगत ने इस मामले में स्वयं जमीन पर दाखिल लेने कहा हैं ।जब कि स्थानीय थाना के प्रभारी ने अशोक को सक्षम न्यायालय से जमीन पर दखल दिलाने के लिये पुलिस वल तैनात कराने को कहा हैं ।जो भी हो अशोक इस बार भी जमीन में खेती करने को लेकर भयभीत हैं ।














