Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

निजी क्षेत्रों में भी मिले आरक्षण का लाभ:- हम

किसी भी विकासशील देश के लिए आर्थिक सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ मानव संसाधन का सुदृढ़ीकरण भी आवश्यक

BHARATTV.NEWS: पटना 12 फरवरी 2021 (शुक्रवार): हम के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष का बजट पूर्ण रूप से विकास उन्मुख है । बजट में दिए गए आधारभूत संरचना – यथा कृषि, शिक्षा, रेल, परियोजना एवं मत्स्य एवं पशुपालन के साथ-साथ अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए बनाई गई योजना के मद में विशेष ध्यान दिया गया है । विकास होने से रोजगार के असीमित संभावनाएं होगा जिससे प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होगी ।
बीएल बैश्यन्त्री कहा की किसी भी विकासशील देश के लिए आर्थिक सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ मानव संसाधन का सुदृढ़ीकरण भी आवश्यक है । बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को विकास पुरुष कहा गया है। उन्होंने भी माननीय प्रधानमंत्री से मिलकर विकास के लिए प्रदेश में धन मुहैया कराने की बात की होगी । इस प्रकार देश के स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर अधिक से अधिक निजी क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होगी ।
बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि निजी क्षेत्रों में आरक्षण नहीं है इसलिए ऐसे संभावना बनती है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ-साथ अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के साथ अन्य वर्गों के लिए भी अवसर नहीं मिल पाएंगे। अतः मेरा केंद्र सरकार ( नरेंद्र मोदी जी) से अनुरोध है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने इन वर्गों जातियों के लिए भी निजी क्षेत्रों में आरक्षण की मांग रखी है इसलिए इस बिंदु पर भी तत्काल निर्णय लेने की कृपा करेंगे ।