BHARATTV.NEWS, नाला जामताड़ा: जामताड़ा डी एम ओ के लगातार छापेमारी और कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने वालों की हुई नींद हराम। गत क्ई दिनों से लगातार छापेमारी कर क्ई ट्रेक्टरों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई करने से ट्रेक्टर मालिकों और अवैध बालू खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिले के जामताड़ा थाना,विंदापाथर थाना और आज वृहस्पतिवार को नाला थाना में सात ट्रेक्टरों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

इस संबंध में डी एम ओ दिलीप कुमार ने बताया कि आज तड़के करीब चार बजे भोर को नाला थाना क्षेत्र के देवलकुंडा अजय नदी बालू घाट पर छापा मारा गया, जिसमें सात ट्रेक्टरों को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। छापामारी की भनक लगते ही ट्रेक्टर चालक और मजदूर भाग खड़े हुए। डी एम ओ दिलीप कुमार ने कहा कि थाना तक ट्रेक्टरों को लाने में बड़ी कठीनाई हुई है। बिना ड्राइवर और बिना ईंधन ट्रेक्टरों को थाना तक लाना बड़ी मुश्किल काम था। फिर भी पुलिस के संयुक्त सहयोग से हम सब कामयाब हो गए। अब सब पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात रहे दो दिन पहले ही विंदापाथर थाना क्षेत्र के नीमबेड़ा अजय नदी बालू घाट पर छापा मारकर अठारह ट्रेक्टरों को जब्त कर पुलिस के हवाले किया गया था। इसके पूर्व में जामताड़ा थाना क्षेत्र के अमलाचातर अजय नदी बालू घाट पर छापा मारकर चार ट्रेक्टरों को जब्त किया गया था।
इस प्रकार से लगातार छापामारी और कार्रवाई से जिला में संचालित अवैध बालू खनन करने वालों में दहशत फैला हुआ है। अवैध खनन करने वाले लोग सोच रहे हैं कि अगला छापामारी कब और कहां होता है किसी को पता नहीं है? किसकी पारी अबकी बारी से अवैध खनन करने वाले चिंतित हैं।
डी एम ओ दिलीप कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी। चाहे वह अवैध पत्थर खनन का हो या अवैध बालू खनन का हो या फिर अवैध कोयला खनन का हो।सब पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।@BHARAT TV.NEWS














