
आसनसोल, मार्च 26, 2021 : सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने कैंटीन के भीतर बेहतर माहौल हेतु सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीकृत टीआरएस शेड कर्मचारी कैंटीन/ आसनसोल का सेवा में अर्पित किया। इस कैंटीन में पर्याप्त संख्या में स्टेनलेस स्टील की बेंच, कुर्सी और मेज उपलब्ध कराया गया है। कैंटीन के भीतर खूबसूरत भोजन काउंटर, डिस्क एंटीना सहित एलईडी टेलीविजन और म्युजिक सिस्टम तथा ढेर सारे कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है। भोजनालय के समूचे हिस्से को फर्श और दीवारों पर विट्रिफाइड टाइलों के जरिये नवीकृत किया गया। कैंटीन के भोजनालय में पर्याप्त संख्या में स्लाइडिंग ग्लास वाली खिड़कियाँ लगाई गई है, जिससे भीतर भरपूर हवा आती रहती है। सर्विस काउंटर, रसोई कक्ष और अन्य सभी कमरों को भी पूरी तरह से पुनर्निर्मित किया गया। भोजनालय में प्रीमियम गुणवत्तापूर्ण वाश बेसिन एवं एक बड़ा आईना, वाटर कूलर सह प्यूरीफायर लगाया गया है, नए सीलिंग पंखे तथा एलईडी ट्यूब लाइट्स लगाए गए हैं। कैंटीन के प्रवेश स्थल पर एक कम्पोजिट बाॅक्स में एक अग्नि-शामक प्रणाली और प्राथमिक उपचार बाॅक्स की एक साथ व्यवस्था की गई है। साथ ही, अलग से एक शिशु-गृह (क्रेच) भी बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कैंटीन में एक सीसीटीवी निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। कैंटीन के समूचे सिविल नवीकरण कार्य पर लगभग रु. 18 लाख की लागत आई है।
इस अवसर पर सामुदायिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल सहित शाखा अधिकारीगण तथा काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।














